दहेज उत्पीड़न मामले के 70 वर्षीय विचाराधीन बंदी की ह्रदय गति रुकने से मौत

दहेज उत्पीड़न मामले के 70 वर्षीय विचाराधीन बंदी की ह्रदय गति रुकने से मौत

दहेज उत्पीड़न मामले के 70 वर्षीय विचाराधीन बंदी की ह्रदय गति रुकने से मौत
Modified Date: September 5, 2025 / 11:21 am IST
Published Date: September 5, 2025 11:21 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), पांच सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिला जेल में निरुद्ध 70 वर्षीय विचाराधीन बंदी की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किए गए दिलशाद ने बृहस्पतिवार शाम सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, दिलशाद की बहू ने पिछले वर्ष रतेनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने अपने ससुर दिलशाद और अन्य परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उसने नागला गांव में ससुर पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था।

 ⁠

मृतक के परिजनों का हालांकि आरोप है कि दिलशाद को झूठा फंसाया गया है और तनाव के कारण जेल में उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं राजेंद्र वैभव शोभना

शोभना


लेखक के बारे में