UP Fire News/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle
मुरादाबाद: UP Fire News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भोजपुर इलाके में कपड़ों के कई गोदामों में सोमवार रात भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उप जिलाधिकारी राम मोहन मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि रानी नागल गांव में कपड़ों के एक गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते उसने कई गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि दमकल के आठ वाहनों की मदद से आग को बुझाने का काम किया जा रहा है।
UP Fire News: मीणा ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और जहां आग लगी वह इलाका आबादी से दूर है। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा, अभी पहली प्राथमिकता आग को बुझाने की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी गईं। इस घटना में भारी मात्रा में नुकसान की आशंका है। उन्होंने बताया कि जहां आग लगी वहां पुराने कपड़ों का काम होता है और गठरियों में कपड़ों को खुले में रख दिया जाता है इन्हीं गठरियों में आग लगी। उन्होंने बताया कि आग का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
यूपी : मुरादाबाद में पुराने कपड़ों के कई गोदामों में आग लग गई है। कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिख रही हैं। फायर फाइटर्स मौके पर हैं, बचाव–राहत कार्य चल रहा है। pic.twitter.com/oBsadW1dO5
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 19, 2025