उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण स्कूल शिक्षक की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण स्कूल शिक्षक की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण स्कूल शिक्षक की मौत
Modified Date: December 11, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: December 11, 2025 2:33 pm IST

जौनपुर (उप्र) 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण निजी स्कूल में शिक्षक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार सुबह लगभग आठ बजे शास्त्री ब्रिज पर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जब संजीव तिवारी अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर वापस जा रहे थे।

श्रीवास्तव ने बताया कि उमरपुर हरिबंधनपुर के निवासी तिवारी ने जैसे ही ब्रिज पार किया, सड़क के ऊपर लटक रहा धारदार मांझा उनकी गर्दन में फंस गया और उन्हें गहरी चोट लग गई।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके कारण वह मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठे और घटनास्थल पर ही गिर पड़े।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासी उनकी मदद के लिए पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इस बीच, स्थानीय निवासियों ने प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई और प्रवर्तन अभियान की मांग की है।

भाषा सं आनन्द

सुरभि जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में