एक महिला के साथ किया गया दुष्कर्म

एक महिला के साथ किया गया दुष्कर्म

एक महिला के साथ किया गया दुष्कर्म
Modified Date: October 15, 2025 / 09:15 pm IST
Published Date: October 15, 2025 9:15 pm IST

बलिया (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले में भीमपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव की 27 साल की महिला के साथ मऊ जिले के 23वर्षीय एक आदमी ने कथित तौर पर नशीली दवा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इस हरकत का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पिछले डेढ़ साल से दुष्कर्म कर रहा है।

पुलिस के अनुसार महिला की तहरीर पर मंगलवार को मऊ जिले के रोपनपुर गांव के आशीष कुमार के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

 ⁠

थाना प्रभारी हितेश कुमार ने बुधवार को दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि महिला की शिकायत है कि आशीष से तकरीबन दो साल पहले उसकी इन्स्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई ।

कुमार के मुताबिक डेढ़ साल पहले आशीष ने मिलने के लिए महिला को बुलाया और नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पिछले डेढ़ साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है ।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी आशीष कुमार को इब्राहिमपट्टी कस्बे से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया ।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में