मोटरसाइकिल के आवारा छुट्टा जानवर से टकरा जाने से एक युवक की मौत

मोटरसाइकिल के आवारा छुट्टा जानवर से टकरा जाने से एक युवक की मौत

मोटरसाइकिल के आवारा छुट्टा जानवर से टकरा जाने से एक युवक की मौत
Modified Date: December 10, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: December 10, 2025 9:31 pm IST

अमेठी (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव मुंहीबशाह के पास आज शाम मोटरसाइकिल के आवारा छुट्टा जानवर से टकरा जाने की घटना में एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना अन्तू क्षेत्र के गांव गौराडांड निवासी राहुल (35) के रूप में हुयी है।

उन्होंने बताया कि राहुल मोटरसाइकिल से अपने घर गौराडाड़ जा रहा था कि इसी दौरान वह आवारा पशु से टकरा कर गिर पड़ा।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद गंभीर रुप से घायल राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में