अभाविप छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करती है:खन्ना

अभाविप छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करती है:खन्ना

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 12:32 AM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 12:32 AM IST

बलिया (उप्र) 14 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) विश्व का इकलौता छात्र संगठन है जो न केवल छात्र हितों की लड़ाई लड़ता है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए संघर्ष, संवेदनशीलता और संस्कार की त्रिवेणी को भी जीवंत करता है।

खन्ना ने शुक्रवार को अपरान्ह यहां श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित मंगल पांडेय नगर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के 65 वे प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्र और समाज निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला।

खन्ना ने कहा, “विद्यार्थी परिषद वह छात्र संगठन है, जो आम छात्र के भीतर देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति के गुणों को विकसित कर उसे राष्ट्र की शक्ति में परिवर्तित करता है तथा युवाओं में नेतृत्व, चरित्र, अनुशासन तथा राष्ट्रनिष्ठा जैसे मूल्यों का संचार कर राष्ट्र पुनर्निर्माण का आधार तैयार करता है।”

उन्होंने कहा, “यह विश्व का एकमात्र छात्र संगठन है, जो न केवल छात्र हितों की लड़ाई लड़ता है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए संघर्ष, संवेदनशीलता और संस्कार की त्रिवेणी को भी जीवंत करता है।”

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार