शाहजहांपुर में दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
शाहजहांपुर में दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उप्र), 21 नवम्बर (भाषा) शाहजहांपुर जिले की सदर बाजार पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित रूप से दूसरे धर्म के विरुद्ध सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र निवासी केके दीक्षित नामक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार रात को कथित रूप से दूसरे संप्रदाय के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘इस पोस्ट को हमारी सोशल मीडिया टीम ने देखा और पोस्ट हटाने के बाद तत्काल ही आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी पर इससे पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।’’
हालांकि पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि आरोपी को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका फेसबुक खाता किसी ने हैक कर यह पोस्ट डाल दी है। पुलिस इस दावे की पड़ताल कर रही है।
इसी आरोपी ने 12 सितंबर को कथित तौर पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद शहर के एक संप्रदाय के लोग सड़कों पर उतर आये थे और प्रशासन सक्रिय हो गया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी दीक्षित के विरुद्ध थाना सदर बाजार में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 302 (जानबूझकर भावनाओं को आहत करना) तथा 353 (1) सी (दो संप्रदायों में विद्वेष फैलाना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द वैभव
वैभव

Facebook



