बिजनौर में बच्ची से बलात्कार का आरोपी मुठभेड़ में घायल
बिजनौर में बच्ची से बलात्कार का आरोपी मुठभेड़ में घायल
बिजनौर (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) दो साल की बच्ची से बलात्कार का आरोपी एक व्यक्ति पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण गोपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को नजीबाबाद थाने में बसंती माता मोहल्ले के निवासी संदीप सैनी (28) के खिलाफ घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची को कथित तौर पर अगवा करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि सैनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान, आरोपी पुलिस को समीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक जर्जर मकान में ले गया और वहाँ उसने कथित तौर पर एक देसी, .12 बोर की पिस्तौल से पुलिस पर गोली चलाई।
सिंह के अनुसार, जवाबी गोलीबारी में सैनी के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए समीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा

Facebook



