गाजियाबाद में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, जिला न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग |

गाजियाबाद में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, जिला न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग

गाजियाबाद में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, जिला न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 12:44 AM IST
,
Published Date: November 5, 2024 12:44 am IST

गाजियाबाद/लखनऊ (उप्र) चार नवंबर (भाषा) गाजियाबाद की एक अदालत में वकीलों पर पुलिस द्वारा हाल में किये गए लाठीचार्ज के मामले को लेकर सोमवार को गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की और धरना दिया।

धरने में जिला न्यायाधीश अनिल कुमार के खिलाफ विरोध की आगे की रणनीति पर विचार किया गया।

वहीं, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के अवध बार एसोसिएशन (ओबीए) के सदस्य गाजियाबाद के वकीलों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोमवार को उच्च न्यायालय में हड़ताल पर रहे।

गाजियाबाद की एक अदालत में 29 अक्टूबर को उस समय वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी, जब जिला न्यायाधीश अनिल कुमार ने प्रदर्शनकारी वकीलों के एक समूह को अदालत कक्ष से हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया था। इसमें दर्जनभर से अधिक अधिवक्ता घायल हो गए थे।

धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश कुमार को निलंबित कर गाजियाबाद से स्थानांतरित करने, दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण करने, लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित करने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

अधिवक्ताओं ने कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)