आगरा का हवाई अड्डा, माल ढुलाई में प्रदेश में तीसरे स्थान पर |

आगरा का हवाई अड्डा, माल ढुलाई में प्रदेश में तीसरे स्थान पर

आगरा का हवाई अड्डा, माल ढुलाई में प्रदेश में तीसरे स्थान पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 29, 2022/10:08 pm IST

आगरा, 29 सितंबर (भाषा) आगरा के नागरिक हवाई अड्डे से मालवाहक विमानों का परिचालन बढ़ाये जाने के बाद लखनऊ और वाराणसी के बाद माल ढुलाई की दृष्टि से यह प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है । हवाई अड्डा निदेशक ए ए अंसारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

अंसारी ने कहा कि आगरा हवाई अड्डे पर सामान की ढुलाई के लिये जरूरी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं ।

उन्होंने कहा कि अब इसकी जानकारी उन सभी लक्षित उत्पादकों और कारोबारियों तक पहुंचाने का है, जो अंतर्देशीय आयात और निर्यात के लिये इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा प्रदेश में सबसे अधिक कारोबारी संभावनाओं वाला है ।

अंसारी ने कहा कि थोड़े से प्रचार मात्र से दो महीने के भीतर इसके माध्यम से जितना आंतर्देशीय आयात और निर्यात हुआ है वह वाराणसी और लखनऊ के हवाई अड्डों के बाद सबसे अधिक है।

भाषा सं रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers