आगरा : दंगल के दौरान नाबालिग महिला पहलवान से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

आगरा : दंगल के दौरान नाबालिग महिला पहलवान से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 10:35 PM IST

आगरा (उप्र), एक मई (भाषा) आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव अकबरपुर बगदा में सोमवार देर रात दंगल के दौरान नाबालिग महिला पहलवान से कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग महिला पहलवान के साथ हाथरस के नामी पहलवान और उसके साथियों ने कथित तौर पर छेड़खानी और अभद्रता की।

सूत्रों ने बताया कि इस विवाद में दंगल के दौरान गोलीबारी भी हुई।

ताजगंज थाना पुलिस ने नाबालिग पहलवान की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना ताजगंज प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के अनुसार, नाबालिग पहलवान ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल को गांव अकबरपुर बगदा में दंगल देखने आई थी और दंगल में आए हाथरस निवासी पहलवान रामेश्वर और उसके साथियों ने पीछा किया और गाड़ी में खींचने का प्रयास किया।

पुलिस ने नाबालिग पहलवान की तहरीर पर पहलवान रामेश्वर और उसके साथी अरविंद, असनुर खां, सुखवीर व चार अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और बलवा करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं शफीक

शफीक