Jagdeep Dhankhar Security Breach: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरक्षा में बड़ी चूक.. स्वागत करने वालों में घुसपैठिये भी हुए शामिल, जांच के निर्देश

दरअसल रविवार को जीआईसी ग्राउंड में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म शताब्दी पर समारोह का आयोजन किया गया था।

Jagdeep Dhankhar Security Breach: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरक्षा में बड़ी चूक.. स्वागत करने वालों में घुसपैठिये भी हुए शामिल, जांच के निर्देश

Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra || Image- Sachin Gupta X

Modified Date: June 3, 2025 / 08:41 am IST
Published Date: June 3, 2025 8:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आगरा यात्रा के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई।
  • तीन अज्ञात युवक एयरफोर्स स्टेशन में घुसे, जांच के आदेश जारी किए गए।
  • राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति ने संबोधित किया।

Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra: आगरा: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। इसके बाद अफसरों ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना इसी महीने के पहले तारीख की है जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक आगरा के दौरे पर पहुंचे थे।

Read More: Mohan Cabinet Meeting: पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट की बैठक आज, राजा भभूत सिंह की स्मृति में लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले 

बताया गया कि, स्वागत/विदाई के लिए जो नाम पहले से फिक्स थे, उनके अलावा तीन युवक एयरफोर्स स्टेशन में घुस गए। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में आगरा प्रशासन से जानकारी मांगी है। दूसरी तरफ डीएम ऑफिस ने एयरफोर्स स्टेशन के सिक्योरिटी अफसर से जांच करने को कहा है।

 ⁠

जन्म शताब्दी पर समारोह में हुए शामिल

Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra: दरअसल रविवार को जीआईसी ग्राउंड में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म शताब्दी पर समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर वाइस प्रेजिडेंट जगदीप सिंह धनखड़ ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि हमें आज के दिन प्रेरणा लेनी पड़ेगी कि हम लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों पर चलेंगे। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ की पत्नी डॉ। सुदेश धनखड़ हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ आयोजक, केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी। सिंह बघेल समेत देश भर अलग अलग राज्य से धनगर समाज के लोग मौजूद रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown