लखनऊ, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पिछले माह एक सर्राफ कारोबारी की दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कथित आरोपी मंगेश यादव के परिजनों ने शुक्रवार को यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की।
सपा मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि पार्टी प्रमुख ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
बयान के मुताबिक, “पुलिस ने मंगेश यादव की फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी। मंगेश के शोकाकुल पिता, मां और बहन ने अखिलेश यादव को पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने की भी जानकारी दी। यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।”
जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के गांव अगरौरा से आए मंगेश यादव के पिता राकेश यादव, मां शीला देवी और बहन प्रिंसी यादव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
सुलतानपुर के सर्राफ की दुकान पर 28 अगस्त 2024 को लूट हुई थी।
अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिया कि उनके बेटे की पुलिस द्वारा हत्या किए जाने की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का नया तरीका है, किसी को भी उठाओ, झूठी कहानी बनाओ और परिवार पर दबाव डालकर सच का ही मुठभेड़ कर दो।
बयान के अनुसार, परिजनों ने आरोप लगाया कि दो सितबंर 2024 की रात दो बजे पुलिस मंगेश को घर से उठाकर ले गयी और तीन-चार सितंबर को दिन में पुलिस घर आई और कहा कि पूछताछ हो रही है।
परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने मंगेश को छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को मंगेश की फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई।
मंगेश के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरदस्ती दबाव डालकर वीडियो बनाया, जिसमें झूठ के सिवा कुछ नहीं है और जो वीडियो पुलिस प्रसारित कर रही है, उसमें दबाव में मंगेश से मनमाफिक बयान दिलवाया गया है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र