लखनऊ में विस्फोट की साजिश के आरोप में अल-कायदा का सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ में विस्फोट की साजिश के आरोप में अल-कायदा का सदस्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 8, 2022 / 09:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

लखनऊ, आठ फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लखनऊ में आईईडी विस्फोट करने की साजिश में कथित संलिप्तता के आरोप में अल-कायदा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के निवासी तवाहीद अहमद शाह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के गोमती नगर थाने में जुलाई, 2021 में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आरोपी वैश्विक आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़े अंसार गजवातुल हिन्द (एजीएच) के लिए सदस्यों की भर्ती करने और लखनऊ में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश में शामिल था।

इससे पहले एनआईए ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिनके खिलाफ पिछले महीने आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि एजीएच के नाम पर भर्ती करने और आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश का मास्टरमाइंड तवाहीद था, वह उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों और विस्फोटक सामग्री की खरीद में भी शामिल रहा था।

उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश