School Closed: कल बंद रहेगी कक्षा 1 से 8 तक की सभी स्कूलें, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया गया फैसला
UP School Closed: कल बंद रहेगी कक्षा 1 से 8 तक की सभी स्कूलें, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया गया फैसला
School Holidays List. Image Source: IBC24 Archive
- यूपी में भारी बारिश के चलते 1 से 8 तक स्कूल बंद रहेंगे
- मौसम विभाग ने तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी है
- 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी
चित्रकूट: UP School Closed उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम सुहाना बना हुआ है। यहां आए दिन अलग अलग जिलों में भारी हो रही है। जिसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश का असर अब स्कूलों में भी देखने को मिल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि कल कक्षा एक से 8 तक सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है।
UP School Closed जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने जिले में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी देने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है और ग्रामीण इलाकों में रास्ते फिसलन भरे और खतरनाक हो गए हैं।
कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई जारी रहेगी
जारी आदेश में प्रशासन ने ये भी कहा है कि ये निर्देश सिर्फ कक्षा 1 से 8 तक के लिए लागू होगा। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। उच्च कक्षाओं के छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।


Facebook



