बागपत में हथियार तस्कर गिरफ्तार

बागपत में हथियार तस्कर गिरफ्तार

बागपत में हथियार तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: April 25, 2025 / 01:09 am IST
Published Date: April 25, 2025 1:09 am IST

बागपत(उत्तर प्रदेश) 24 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल ( एसटीएफ ) और बड़ौत पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को बागपत जिले के थाना बड़ौत क्षेत्र स्थित बावली जंगल में नहर के पास कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसटीएफ मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित कुमार, सनी, विनीत पंवार और मनीष कसाना उर्फ मनीष पंडित शामिल हैं, जो विभिन्न अपराधों में लिप्त थे।

 ⁠

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद किए हैं। भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में