आगरा में नकली मोबिल तेल माफिया की 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क

आगरा में नकली मोबिल तेल माफिया की 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क

  •  
  • Publish Date - November 26, 2022 / 10:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

आगरा,26 नवंबर (भाषा) आगरा में नकली मोबिल तेल के खरीद-फरोख्त में लिप्त कथित माफिया शान मोहम्मद उर्फ शन्नो की 16 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति शनिवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्त की गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है। पुलिस ने शान मोहम्मद के थाना छत्ता अंतर्गत पातीराम गली में स्थित आठ मकान कुर्क किये गये। इसके अलावा उसके तीन बैंक अकाउंट से लेन-देन पर पाबंदी लगा दी गई है। शान मोहम्मद का नकली मोबिल तेल के कई मामलों में नाम आया था। इस संबंध में छत्ता की पुलिस क्षेत्राधिकारी सुकन्या शर्मा ने बताया कि शान मोहम्मद की संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्त की गयी है। पुलिस ने पहले बाकायदा मुनादी करायी और फिर शान मोहम्मद के मकानों पर सील लगाते हुए कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया। भाषा सं.

संतोषसंतोष