अतीक-उर-रहमान को मथुरा जेल से दिल्ली के एम्स भेजा गया |

अतीक-उर-रहमान को मथुरा जेल से दिल्ली के एम्स भेजा गया

अतीक-उर-रहमान को मथुरा जेल से दिल्ली के एम्स भेजा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : November 25, 2021/12:52 am IST

मथुरा, 24 नवंबर (भाषा) आतंकवाद के आरोप में उत्तर प्रदेश की मथुरा जेल में बंद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित कार्यकर्ता अतीक-उर-रहमान को राज्य सरकार द्वारा राशि मंजूर किए जाने के बाद बुधवार को बाईपास सर्जरी के लिए दिल्ली के एम्स भेज दिया गया।

मथुरा जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ” अतीक-उर-रहमान की बाईपास सर्जरी के लिए आवश्यक राशि सरकार द्वारा मंजूर किए जाने के बाद उसे एम्स भेजा गया है।”

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले ही रहमान के आवेदन पर सुनवाई के दौरान दिल के ऑपरेशन के लिए याचिकाकर्ता को एम्स में भर्ती नहीं कराने पर सरकार के खिलाफ नाखुशी जतायी थी।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers