UP Road Accident: अनियंत्रित होकर दो बाइक से टकराया ऑटो रिक्शा, दो लोगों की मौत, 10 हुए घायल
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए।
UP Road Accident | image Source: IBC24 File Photo
- : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए।
- सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बाराबंकी : UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऑटो और बाइक में हुई भिड़ंत
UP Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली थाना क्षेत्र में कुर्सी मार्ग पर स्थित ग्राम भिटौली के पास हुआ। हादसा ऑटो रिक्शा और दो बाइक में भिड़ंत के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि, ऑटो रिक्शा टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहीं दो बाइक से भीड़ गया।
घायलों का इलाज जारी
UP Road Accident: सड़क हादसे की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि, इस हादसे में बाइक सवार चार लोग और ऑटोरिक्शा में सवार करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बाकी अन्य घायलों का इलाज जारी है।

Facebook



