First picture from ram mandir: राम मंदिर के गर्भगृह से आई पहली तस्वीर, बालरूप में नजर आए रामलला
First picture from Ram temple: मूर्ति में देखा जा सकता है कि भगवान राम बालरूप में कमल के फूल पर विराजमान हैं ।
ram lala first pic
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम के बालरूप रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई है। मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। अभी मूर्ति ढंकी हुई है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इसके बाद मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।
मूर्ति में देखा जा सकता है कि भगवान राम बालरूप में कमल के फूल पर विराजमान हैं ।
बता दें कि अरुण योगीराज ने यह मूर्ति बनाई है। आप भी यहां पर भगवान राम की पहली झलक पा सकते हैं। बता दें कि अयोध्या में आज गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति विराजमान की गई है। अयोध्या में 16 जनवरी से सात दिवसीय पूजा और अनुष्ठान का कार्य चल रहा है, आज पूजा का तीसरा दिन था।


Facebook



