Ayodhya Sadhu Viral Video: ‘राम का नगर है, जो वे कहेंगे वहीं होगा..’ तारकोल के ड्रम में कूदा साधु, करने लगा तमाशा, देखें वीडियो
Ayodhya Sadhu Viral Video: 'राम का नगर है जो वे कहेंगे वहीं होगा..' तारकोल के ड्रम में कूदा साधु, करने लगा तमाशा, देखें वीडियो
Ayodhya Sadhu Viral Video/Image Source- IBC24
- तारकोल के ड्रम में कूदा साधु
- भारी मशक्कत के बाद तारकोल के ड्रम से उसे बाहर निकाला
- सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा तमाशे के वीडियो
Ayodhya Sadhu Viral Video: अयोध्या। राम नगरी में गजब तमाशा देखने को मिला। यहां कई घंटे तक तारकोल में संत भेष में एक अधेड़ फंसा रहा। बताया जा रहा है कि, साधु के भेष में अधेड़ सड़क किनारे तारकोल के ड्रम में कूदा था। भारी मशक्कत के बाद तारकोल के ड्रम से उसे बाहर निकाला गया। सोशल मीडिया पर तारकोल के ड्रम में फंसे बाबा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Read More: Girls Fighting Viral Video: बीच सड़क पर आपस में भिड़ी लड़कियां, एक-दूसरे के बाल नोच कर बरसाए लात घूंसे, वायरल हुआ वीडियो
जानकारी ये मुताबिक, बाबा गया दास के नेतृत्व में टिकरी आगागंज से रामपुर भगन के सूर्य कुंड जा रहा साधु-संतों का जत्था दोपहर में उचगांव पहुंचा। प्रदीप सिंह भी 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आए थे। जत्थे के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स और तारुन पुलिस मौजूद थी। इसी दौरान एक साधु प्रदीप कुमार सिंह अचानक सड़क किनारे रखे तारकोल के ड्रम में कूद गए। वह लोगों को संबोधित करने लगा, लेकिन तारकोल में उसका पैर धंस गया।
Read More: Khushboo Patani Viral Video: दिशा पाटनी की बहन का दिखा गजब का अवतार.. खंडहर में इस हाल में मिला बच्चा, दीवार लांघकर बचाई जान, देखें वीडियो
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद साधु को ड्रम से बाहर निकाला। डीजल से उनके शरीर को साफ करवाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गई। प्रदीप कुमार सिंह बिहार के भभुआ जिले के थाना मोहनिया के बिलोरी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस देर शाम तक साधु की सुरक्षा में लगी रही।

Facebook



