बेरली विकास प्राधिकरण ने तौकीर के करीबियों के मैरिज हॉल और जिम को किया सील

बेरली विकास प्राधिकरण ने तौकीर के करीबियों के मैरिज हॉल और जिम को किया सील

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 12:45 AM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 12:45 AM IST

बरेली (उप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बृहस्पतिवार को मौलाना तौकीर रज़ा खान के कथित करीबी सहयोगियों के स्वामित्व वाले एक मैरिज हॉल और एक जिम को सील कर दिया।

यह कार्रवाई हाल में बरेली में हुई हिंसा में शामिल आरोपियों से जुड़ी अवैध संपत्तियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई।

एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में, बीडीए की टीम ने रज़ा के करीबी सहयोगी मुमताज अहमद की फरीदपुर चौधरी स्थित 3,000 वर्ग मीटर की संपत्ति, एसबी गार्डन मैरिज हॉल और तस्लीम के 2,000 वर्ग मीटर में फैले जिम को सील कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुमताज अहमद को तौकीर रज़ा का एक भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है और उस पर 26 सितंबर के दंगों के दौरान भीड़ जुटाने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है। कथित तौर पर उसे झड़पों के वीडियो फुटेज में कई बार देखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मैरिज हॉल का निर्माण बीडीए से अनिवार्य अनुमति लिए बिना किया गया था, जिसके कारण बृहस्पतिवार को सीलिंग की कार्रवाई की गई।

इसी तरह, तस्लीम के स्वामित्व वाला जिम बिना स्वीकृत भवन योजना के बनाया गया था। पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की इस संपत्ति को उसकी अनुपस्थिति में सील कर दिया गया। तस्लीम पर हिंसा में सक्रिय रूप से शामिल होने का भी संदेह है।

बीडीए के कार्यकारी अभियंता और विशेष अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा, ‘प्रवर्तन दल ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मुमताज अहमद के एसबी गार्डन मैरिज हॉल और तस्लीम के जिम को सील कर दिया। सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।’

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार