लखनऊ, छह नवंबर (भाषा) बिहार में विधानसभा चुनाव-2025 के मतदान के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती जिलों से लगी राज्य की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चौकसी बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बिहार की करीब 524 किलोमीटर की सीमा उत्तर प्रदेश के सात जिलों महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, चंदौली, और सोनभद्र जिलों से मिलती है, जो 40 पुलिस थानों को कवर करती है।
पहले चरण का मतदान आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, देवरिया, बलिया और गाजीपुर जिलों से सटे बिहार के 15 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है।
उन्होंने बताया कि दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जिसमें महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र की सीमा से लगे पांच निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, चुनाव के दौरान शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है।
सीमा पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए, उप्र-बिहार सीमा पर 94 चेक पोस्ट/बैरियर स्थापित किए गए हैं, जिनमें 51 मिरर चेक पोस्ट और 45 सीसीटीवी से लैस बैरियर शामिल हैं।
प्रभावी जांच के लिए कुल 602 पुलिसकर्मी (188 उप निरीक्षक, 187 मुख्य आरक्षी और 227 आरक्षी सहित) तैनात किए गए हैं।
सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और ये व्यवस्था मतदान समाप्त होने तक लागू रहेगी।
चुनावों को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 40 कंपनियों को आवश्यक संसाधनों और उपकरणों के साथ सीमावर्ती जिलों में तैनात किया गया है।
भाषा आनन्द
संतोष
संतोष