बिजनौर : अंतरधार्मिक जोड़े को धमकी देने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बिजनौर : अंतरधार्मिक जोड़े को धमकी देने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बिजनौर (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे एक हिंदू युवक और एक मुस्लिम युवती को कथित तौर पर धमकी देने और अपमानित करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह घटना 10 अक्टूबर को नगीना देहात थाना अंतर्गत कोटकादर गांव में हुई। तीनों आरोपियों की पहचान आकिब, रफत और आवेश के रूप में हुई है, जिन्होंने कथित तौर पर बाइक रोकी, उसकी चाबियां निकाल लीं और जोड़े को परेशान किया।
इस घटना का वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है और रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा सं आनन्द
धीरज
धीरज

Facebook



