भाजपा विधायकों को सदन में अपने विचार प्रस्तुत करने के गुर सिखाए गए

भाजपा विधायकों को सदन में अपने विचार प्रस्तुत करने के गुर सिखाए गए

  •  
  • Publish Date - May 22, 2022 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

लखनऊ, 22 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर रविवार को भाजपा विधायकों की बैठक हुई।

राज्य सरकार के एक मंत्री ने बताया कि इस बैठक में विधायकों को यह बताया गया कि वे विधानसभा में अपने विचारों को कैसे प्रस्तुत करें।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधायकों को ज्यादा प्रभावशाली ढंग से बोलना चाहिए, मगर इस बात की कोशिश होनी चाहिए कि कम से कम शब्दों का इस्तेमाल किया जाए।

मंत्री ने बताया कि लगभग दो घंटे चली इस बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उपस्थित विधायकों को सदन के नियमों के बारे में बताया और सदन में अपनी बात रखने के तौर-तरीके समझाए।

इस बैठक में भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी मौजूद रहे।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्हें एक पुस्तक भेंट की।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार