भाजपा 16 नवंबर से चार दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में आयोजित करेगी व्यापारी सम्मेलन |

भाजपा 16 नवंबर से चार दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में आयोजित करेगी व्यापारी सम्मेलन

भाजपा 16 नवंबर से चार दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में आयोजित करेगी व्यापारी सम्मेलन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : November 15, 2021/1:01 pm IST

मेरठ (उप्र), 15 नवम्बर (भाषा) भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) व्यापार प्रकोष्ठ 16 नवंबर से चार दिसंबर तक उत्तर प्रदेश की हर कमिशनरी में व्यापारी सम्मेलनों का आयोजन करेगा।

यह घोषणा सोमवार को यहां भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने की।

शारदा ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से व्यापारियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी सम्मेलन की शुरुआत 16 नवंबर को सहारनपुर से होगी। इसका आयोजन 17 नवंबर को हापुड़, 18 नवंबर को अलीगढ़ एवं आगरा, 22 नवंबर को बहराइच, 23 नवंबर को बस्ती एवं अयोध्या, 24 नवंबर को बलिया, 25 नवंबर को मिर्ज़ापुर, 26 नवंबर को वाराणसी, 27 नवंबर को प्रयागराज एवं सुल्तानपुर, 28 नवंबर को चित्रकूट, 29 नवंबर को कानपुर और एक दिसंबर को मुरादाबाद एवं बरेली में होगा। लखनऊ एवं हरदोई में दो दिसंबर को और झांसी में चार दिसंबर को व्यापारी सम्मेलन होगा।

शारदा ने बताया कि व्यापारी सम्मेलनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

भाषा सं मनीषा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)