बुलंदशहर में पानी से भरे गड्ढे में मिले दो बच्चियों के शव
बुलंदशहर में पानी से भरे गड्ढे में मिले दो बच्चियों के शव
बुलंदशहर (उप्र), दो नवंबर (भाषा) बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में रविवार को एक खेत में पानी से भरे गड्ढे से दो बच्चियों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि डिबाई थाना क्षेत्र के देवी का नगला गांव में रहने वाले दो भाइयों मुकेश और ओमवीर की बेटियां शनिवार शाम खेलते समय लापता हो गई थीं।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर कई थानों के पुलिस दलों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर रात भर तलाशी अभियान चलाया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने कहा, ‘रविवार सुबह बच्चियों के शव गांव के बाहर एक खेत में पानी से भरे गड्ढे में मिले। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चियां खेलते समय फिसलकर डूब गईं। दोनों की उम्र पांच से सात वर्ष के बीच है।’’
पुलिस ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर डिबाई थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उसने कहा कि बच्चियों की मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी

Facebook



