सहारनपुर में छह महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सहारनपुर में छह महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सहारनपुर (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की साधु विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का शव करीब छह महीने बाद कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 31 मई को 40 वर्षीय सलमान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।
करीब एक महीने बाद मृतक की 14 वर्षीय बेटी अलना ने अपने चाचा को बताया कि उसकी मां के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध थे और इसी कारण मां ने उसके पिता को कथित रूप से जहर देकर मार दिया।
पुलिस ने बताया कि बेटी के बयान के बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दे शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
जिलाधिकारी ने जांच की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार को सौंपी। सोमवार को उनकी मौजूदगी में सलमान का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) व्योम बिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परिजनों की मांग पर शव निकाला गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी

Facebook



