बहराइच नौका हादसा स्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला शव, पांच लोग अभी भी लापता

बहराइच नौका हादसा स्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला शव, पांच लोग अभी भी लापता

बहराइच नौका हादसा स्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला शव, पांच लोग अभी भी लापता
Modified Date: November 4, 2025 / 09:52 pm IST
Published Date: November 4, 2025 9:52 pm IST

बहराइच (उप्र), चार नवंबर (भाषा) बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में एक नाव पलटने के सात दिन बाद मंगलवार दोपहर 11 वर्षीय एक लड़के का शव नदी से बरामद किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

इसके साथ ही, बरामद शवों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं।

अधिकारियों के अनुसार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी की बचाव टीम स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

 ⁠

सुजौली थाने के प्रभारी पी सी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बरामद शव भरथापुर गांव निवासी राम नरेश के बेटे शिवम (11) का है। उन्होंने बताया कि परिवार द्वारा पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एनडीआरएफ टीम कमांडर धीरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बच्चे का शव दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर मिला।

गत 29 अक्टूबर को, सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथापुर गाँव के पास कौड़ियाला नदी में 22 यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई थी। उसी रात तेरह लोगों को बचा लिया गया था। शेष नौ लोगों में से, रामजेयी (60) नामक एक घायल महिला की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। रविवार, 2 नवंबर को, नाविक शिवनंदन (50) और एक महिला यात्री सुमन (28) के शव दुर्घटनास्थल से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर, लखीमपुर जिले की सीमा के पास नदी से बरामद किए गए।

भाषा सं जफर अमित

अमित


लेखक के बारे में