अस्पताल में इलाज कराने आई उज्बेकिस्तान की महिला का शव मिला

अस्पताल में इलाज कराने आई उज्बेकिस्तान की महिला का शव मिला

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 11:45 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 11:45 PM IST

गाजियाबाद, 11 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कौशांबी क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के स्नानघर में मंगलवार को उज्बेकिस्तान की 45 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

जुल्फिया नामक उज़्बेक महिला यकृत प्रत्यारोपण के लिए मैक्स वैशाली अस्पताल में भर्ती थी।

अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रुचि राणावत ने बताया, ‘जुल्फिया को पिछली 25 मई को यकृत प्रत्यारोपण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अपने पति खैरुल्ला के साथ रह रही थी और उसके बेटे नूरबेक मिर्जाबदुल्लाव ने प्रत्यारोपण के लिए अपना यकृत दान किया था। जुल्फिया को दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी।’

उन्होंने बताया कि आज अपराह्न करीब डेढ़ बजे जुल्फिया अपने कमरे से जुड़े स्नानघर में गयी, लेकिन वापस अपने बिस्तर पर नहीं आयी। कुछ देर तक अपनी पत्नी का इंतजार करने के बाद खैरुल्ला ने अनहोनी की आशंका में अस्पताल के कर्मचारियों को इस बारे में बताया।

सहायक पुलिस आयुक्त (इंदिरापुरम) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्नानघर का दरवाजा खुलवाया। देखा कि जुल्फिया का शव उसके हिजाब के सहारे तौलिये के हैंगर से लटक रहा था।

पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी बुलाई गई, जिसने बाथरूम से उंगलियों के निशान लिए।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने नई दिल्ली में उज्बेकिस्तान के दूतावास के अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है।

भाषा

सं सलीम, रवि कांत रवि कांत