बृहस्पतिवार को राजधानी में हुई रैली में आये लोगो को धन्यवाद कहा बसपा नेता मायावती ने
बृहस्पतिवार को राजधानी में हुई रैली में आये लोगो को धन्यवाद कहा बसपा नेता मायावती ने
लखनऊ, 10 अक्टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में पार्टी संस्थापक कांशीराम के ‘परिनिर्वाण दिवस’ पर आयोजित रैली में आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।
बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक लंबी पोस्ट में कहा, ”कल मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में हुए महा-आयोजन में, उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ-साथ बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए उप्र के सभी 75 जिलों के गांव-गांव व शहर-शहर से पार्टी के लाखों-लाखों की संख्या में पार्टी के लोग पहुंचे थे जिनको सुरक्षित लाने व वापिस ले जाने में पार्टी की प्रदेश इकाई के हर स्तर के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई है इन सभी की पार्टी बहुत-बहुत आभारी है।”
उन्होंने कहा कि रैली में हर वर्ग के लोगों के साथ ख़ासकर युवाओं व महिलाओं की रिकार्ड तोड़ भीड़ थी। उन्होंने लिखा कि रैली में लोगों द्वारा ‘‘उप्र के अगले चुनाव में अपनी बहनजी की पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए जिद के साथ काम करने के नारों आदि के साथ व्यक्त किये गये दृढ़ संकल्प को देखकर विरोधी पार्टियों/संगठनों आदि की नींद व उनके नेताओं के होश उड़ जाना स्वाभाविक है।’’
मायावती ने कहा कि ’बहुजन समाज’ के लोग अपने वोटों के बलबूते पर शोषित से शासक वर्ग बनकर बाबासाहेब डा. भीमराव आम्बेडकर का सपना पूरा करने के लिए कितने तत्पर व संघर्षशील हैं इसकी स्पष्ट झलक कल उन लोगों ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश को दिखा दी है।
भाषा जफर वैभव सिम्मी
वैभव

Facebook



