बुलंदशहर (उप्र), 13 अगस्त (भाषा) बुलंदशहर जिले के अहमदनगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सरकारी कर्मचारी ने 10 वर्षीय दलित लड़की और बकरी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि घटना 12 अगस्त को शाम को हुई। आरोप है कि कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) के पद पर तैनात गजेंद्र सिंह ने एक दलित व्यक्ति के घर जाकर उसकी बेटी और एक बकरी को अपनी हवस का शिकार बनाया।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पूरी हरकत पास में खड़े एक बच्चे ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुमार ने बताया कि आरोपी को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
भाषा सं सलीम आशीष
आशीष