मंत्रिमंडल ने 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने संबंधी प्रस्ताव को दी हरी झंडी |

मंत्रिमंडल ने 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने संबंधी प्रस्ताव को दी हरी झंडी

मंत्रिमंडल ने 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने संबंधी प्रस्ताव को दी हरी झंडी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : September 15, 2021/11:22 pm IST

लखनऊ, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य के 16 जिलो में निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेडिकल कॉलेजों के विकास की योजना के लिए निजी क्षेत्र की इकाई को वित्तीय और गैर-वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले से 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, सम्भल, संतकबीरनगर, शामली एवं श्रावस्ती में शासकीय एवं निजी क्षेत्र के तहत कोई भी मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं है। इन जनपदों में पीपीपी के आधार पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

भाषा सलीम शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers