धोखाधड़ी और जबरन वसूली के मामले में सपा नेता समेत नौ के खिलाफ मामला दर्ज |

धोखाधड़ी और जबरन वसूली के मामले में सपा नेता समेत नौ के खिलाफ मामला दर्ज

धोखाधड़ी और जबरन वसूली के मामले में सपा नेता समेत नौ के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : May 23, 2022/3:12 pm IST

मुजफ्फरनगर, 23 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी थाने में पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता और एक गैंगस्टर समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अर्पित विजय के मुताबिक, आरोपियों ने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी मनीष गुप्ता को बंदी बनाकर उसे जमीन के एक मूल्यवान भूखंड की डीड स्थानांतरित करने को मजबूर किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर रविवार को नयी मंडी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342 (गलत तरीके से प्रतिबंधित करना), 386 (जबरन वसूली), 392 (लूट), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत सभी नौ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

विजय के अनसार, आरोपियों में से एक सौरभ अग्रवाल सपा की जिला इकाई का पदाधिकारी है, जबकि एक अन्य आरोपी संजीव माहेश्वरी गैंगस्टर है और वह इस समय आपराधिक मामले में लखनऊ की जेल में बंद है।

शिकायत के मुताबिक, घटना पिछले साल की है। मनीष गुप्ता का आरोप है कि घटना के बाद डर की वजह से वह जिला छोड़कर चला गया था और हाल ही में वापस लौटा है।

भाषा

सं आनन्द

मनीषा पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers