घरेलू सहायिका का शव मिलने के बाद सपा विधायक, उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया

घरेलू सहायिका का शव मिलने के बाद सपा विधायक, उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 12:59 AM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 12:59 AM IST

भदोही (उप्र), 14 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई(एएचटीयू) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के एक विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया। कुछ दिन पहले ही भदोही जिले में उनके घर से एक नाबालिग घरेलू सहायिका का शव बरामद हुआ था।

नाबालिग लड़की सोमवार को भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर फंदे से लटकी मिली थी।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि लड़की की मौत और उसके बाद विधायक के आवास पर काम करने वाली 17 वर्षीय एक अन्य लड़की को बचाए जाने के बाद मानव तस्करी विरोधी इकाई ने जांच शुरू की।

उन्होंने बताया, ‘ अबतक जांच में सामने आयी बातों के आधार पर जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ बंधुआ मजदूरी प्रणाली (निषेध) अधिनियम की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

श्रम विभाग ने शुक्रवार को विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू कर दी।

कात्यायन ने बताया कि दोनों मामलों की जांच अपराध निरीक्षक शतांशु शेखर पंकज को सौंपी गई है।

भाषा सं. जफर आनन्द

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत