बलिया जिले में पुलिस मुठभेड़ के बाद मवेशी तस्कर गिरफ्तार
बलिया जिले में पुलिस मुठभेड़ के बाद मवेशी तस्कर गिरफ्तार
बलिया (उत्तर प्रदेश), 30 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुठभेड़ बुधवार देर रात हुई और आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) कृपाशंकर ने बताया कि मुठभेड़ रात करीब 11 बजे गड़वार थाना क्षेत्र में जिगिनी नहर पुलिया के पास नियमित वाहन जांच के दौरान हुई।
पुलिसकर्मियों ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा और इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस दल पर गोली चलाई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे गोली आरोपी के पैर में लगी।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पकड़ी थाना क्षेत्र के रक्षा दनिया गांव निवासी सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान गुप्ता ने कथित तौर पर कबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार में मवेशियों की तस्करी करता था।
पुलिस ने बताया कि गुप्ता हिस्ट्रीशीटर है और पशु तस्करी के कई मामलों में वांछित है।
भाषा सं जफर वैभव शोभना
शोभना

Facebook



