सत्ता में आए तो मुस्लिमों को आरक्षण और किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे- चंद्रशेखर आजाद |

सत्ता में आए तो मुस्लिमों को आरक्षण और किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे- चंद्रशेखर आजाद

सत्ता में आए तो मुस्लिमों को आरक्षण और किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे- चंद्रशेखर आजाद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 17, 2021/7:31 pm IST

मेरठ, 17 अक्टूबर (भाषा) आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में सत्ता में आई, तो वे मुस्लिमों को आरक्षण और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देंगे।

आजाद ने अपनी पार्टी के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो जेवर हवाई अड्डे का नाम राजा मिहिर भोज के नाम पर रखेंगे।

आजाद ने अगस्त महीने में एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा था कि उनकी पार्टी की रणनीति प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है।

आजाद ने आज कहा कि केंद्र सरकार को सेना में ‘‘गुर्जर और जाटव रेजीमेंट’’ बनानी चाहिए।

केंद्र के तीन नये विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए आजाद ने आरोप लगाया कि देश के किसान कई महीनों से अपने हक के लिए सड़कों पर पड़े हैं और ‘‘सरकार उन्हें गाड़ियों से कुचलवा रही है’’।

भाषा सं. वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)