बलिया, छह सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में बिहार सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली के मामले में इसी थाने के एक मुख्य आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मामले की जांच कर रहे आजमगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शुभम अग्रवाल ने बताया कि नरही थाना क्षेत्र में बिहार सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली के मामले में नरही थाने के मुख्य आरक्षी दुर्गा राय को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
अग्रवाल ने यह भी बताया कि इस मामले में फरार आरोपी तथा कोरंटाडीह पुलिस चौकी के निलम्बित प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर के विरुद्ध बलिया की एक स्थानीय अदालत ने बृहस्पतिवार को कुर्की की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने 25 जुलाई को नरही थाना परिसर में संवाददाताओं को बताया था कि वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया को बलिया जिले के नरही क्षेत्र में बिहार सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली किये जाने की शिकायत मिली थी और इस पर उन्होंने रात में सादे कपड़ों में नरही क्षेत्र के भरौली तिराहे पर छापामार कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान अवैध वसूली में लिप्त एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी मौके से भाग गए।
कृष्ण ने बताया कि उसके बाद कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पास भी पड़ताल की गयी तो वहां भी अवैध वसूली की बात सामने आयी और वहां भी एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। उनके मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में 16 बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसके बाद नरही थाना के थाना प्रभारी पन्ने लाल को गिरफ्तार किया था। वैभव कृष्ण ने जानकारी दी थी कि इस मामले में कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर कार्यरत सभी पुलिसकर्मी और नरही के थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नरही थाना में पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय के निरीक्षक सुशील कुमार की तहरीर पर गत 25 जुलाई को नरही थाना के थानाध्यक्ष पन्ने लाल और कोरंटाडीह पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित कुल 23 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन