गोरखपुर, 10 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां अपने ‘जनता दर्शन’ के दौरान लगभग 200 फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समयबद्ध और पारदर्शी समाधान का आश्वासन दिया।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए आवास, बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी सहायता का वादा किया।
उन्होंने अधिकारियों को जन शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी धन की कमी के कारण परेशानी नहीं होनी चाहिए।
एक बुजुर्ग महिला ने अपना घर नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री से मदद मांगी तो उन्होंने उसे सरकारी योजना के तहत घर दिलाने का आश्वासन दिया।
बयान के अनुसार विवाह में सहायता के लिए आये एक फरियादी से मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को विवाह अनुदान योजना के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।
जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये।
भाषा सलीम मनीषा अविनाश
अविनाश