नौका हादसे के पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, सहायता वितरित की

नौका हादसे के पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, सहायता वितरित की

नौका हादसे के पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, सहायता वितरित की
Modified Date: November 2, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: November 2, 2025 6:32 pm IST

लखनऊ, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में बहराइच में कौड़ियाला नदी में नाव पलटने की घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सहायता राशि के चेक तथा अन्य सामग्री प्रदान की।

उन्होंने कहा, ‘जो लोग घने जंगलों के बीच रहने को मजबूर हो रहे हैं, उन्हें तत्काल विस्थापित करके सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था करें ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित जीवन-यापन कर सकें। इसलिए, आज मैं यहां पर उपस्थित हुआ हूं।’

 ⁠

आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए और सभी परिवारों को शासन का सहयोग और सहायता प्रदान करने के लिए स्वयं यहां आया हूं।’

मुख्यमंत्री ने उपस्थित परिवारों से कहा, ‘मैं आप सबको इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि दुख की इस घड़ी में सरकार और हमारे सभी जनप्रतिनिधि आपके साथ खड़े हैं।’

बहराइच के सुजौली इलाके में अति दुर्गम भरथापुर गांव में बुधवार को नाव पलटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी तथा आठ अन्य लापता हो गए। भरथापुर गांव जंगली इलाके में पड़ता है और यहां के लोग बड़ी मुश्किल से गुजर-बसर करते हैं।

भाषा

सलीम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में