ट्रक की चपेट में आने से दम्पति की मौत
ट्रक की चपेट में आने से दम्पति की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दम्पती की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के शोरम गेट के पास बुढ़ाना—मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार अनुज कुमार (30) और उसकी पत्नी नीशु (25) नीचे गिर गये और ट्रक दोनों को रौंदता हुआ निकल गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दम्पती की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दोनों बुढ़ाना से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन

Facebook



