शाहजहांपुर में घर के बाहर सो रहे दंपति को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत

शाहजहांपुर में घर के बाहर सो रहे दंपति को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत

शाहजहांपुर में घर के बाहर सो रहे दंपति को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत
Modified Date: November 6, 2025 / 11:27 am IST
Published Date: November 6, 2025 11:27 am IST

शाहजहांपुर (उप्र), छह नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में घर के बाहर सो रहे दंपति को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया, जबकि उनकी दस वर्ष की पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि बुधवार रात थाना पुवाया अंतर्गत पुवायां निगोही मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली जब सुनारा बुजुर्ग गांव पहुंची तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन ने घर के बाहर सो रहे दंपति को रौंद दिया ।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामशंकर (48) एवं उनकी पत्नी तारावती (45) के रूप में की गई है। हादसे में अपनी दादी के पास सो रही वंदना (10) गंभीर रूप से घायल हो गई।

 ⁠

द्विवेदी ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं बच्ची को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद परिजनों ने शवों को सड़क पर रख कर रास्ता जाम किया और आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने पर उन्होंने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद चालक फरार हो गया, उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली गई है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में