मरीज बनकर साइबर ठग ने चिकित्सक से ठगे करीब ढाई लाख रुपये
मरीज बनकर साइबर ठग ने चिकित्सक से ठगे करीब ढाई लाख रुपये
गोरखपुर (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) गोरखपुर में एक साइबर ठग ने मरीज बनकर एक चिकित्सक से कथित तौर पर करीब ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना आठ सितंबर को उस समय घटी जब शाहपुर में बशरतपुर (पूर्व) निवासी चिकित्सक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव से एक व्यक्ति ने खुद को मरीज बताते हुए इलाज के संबंध में सलाह मांगी।
सलाह लेने के बाद व्यक्ति ने भुगतान के लिए क्यूआर कोड देने का अनुरोध किया जिस पर डाक्टर श्रीवास्तव ने व्हाट्सऐप के जरिए कोड साझा किया। इसके तुरंत बाद उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 2,48,687 रुपये निकलने का अलर्ट आया।
ठगे जाने का एहसास होने पर चिकित्सक ने साइबर अपराध पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और शाहपुर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
शाहपुर थाने के प्रभारी नीरज राय ने कहा कि साइबर अपराध विशेषज्ञ जांच में सहयोग कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों के बैंक खाते पर रोक लगा दी गई है और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा सं राजेंद्र शोभना
शोभना

Facebook



