वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का रविवार को अनावरण करेंगे रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का रविवार को अनावरण करेंगे रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, 15 नवंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि शौर्य, त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति वीरांगना ऊदा देवी पासी का रविवार को बलिदान दिवस है। इस दौरान स्वाभिमान समारोह का भी उद्घाटन होगा।
इसमें कहा गया कि यह आयोजन रविवार सुबह 10 बजे सेक्टर-19 वृंदावन कॉलोनी, पासी चौराहे पर होगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 के प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपने अदम्य साहस व पराक्रम से 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतारकर वीरगति का वरण किया था।
भाषा आनन्द खारी
खारी

Facebook



