दिशा पाटनी के पिता को बरेली में शस्त्र लाइसेंस दिया गया

दिशा पाटनी के पिता को बरेली में शस्त्र लाइसेंस दिया गया

दिशा पाटनी के पिता को बरेली में शस्त्र लाइसेंस दिया गया
Modified Date: November 16, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: November 16, 2025 12:51 pm IST

बरेली (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) बरेली की रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी को जिला प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस जारी कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक आवास पर एक आपराधिक गिरोह द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जगदीश पाटनी बरेली के जिलाधिकारी से मिले थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगदीश पाटनी को सुरक्षा का आश्वासन दिया था।

बरेली के जिलाधिकारी (डीएम) अवनीश सिंह ने बताया कि पाटनी ने अपने आवास पर हमले के बाद शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और सभी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद उन्हें रिवॉल्वर/पिस्तौल का लाइसेंस दे दिया गया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने पाटनी के घर के बाहर लगभग 10 गोलियां चलाई थीं। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया और 17 सितंबर को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ), हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में रवींद्र और अरुण नाम के दो संदिग्ध मारे गए थे।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुष्टि की कि जगदीश पाटनी के आवास पर सुरक्षा बरकरार रहेगी।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में