लखनऊ, 12 अगस्त (भाषा) कोलकाता में हाल ही में एक रेजीडेंट चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चिकित्सकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और मामले की जांच की मांग की।
‘किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी’ (केजीएमयू), कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट (केएसएसएससीआई) एवं अस्पताल तथा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने अपने-अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर और तख्तियां लेकर विरोध जताया।
चिकित्सकों ने मामले की गहन जांच और चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की।
केएसएसएससीआई के ‘रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ की अध्यक्ष डॉ. रितिका ने कहा कि सभी चिकित्सकों की मांग है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए।
उन्होंने कहा, ‘जांच समयबद्ध होनी चाहिए।’
रितिका ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान चिकित्सकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी की।
इसके अलावा झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, सैफई स्थित यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज और कानपुर में भी चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार ओपीडी, इमरजेंसी समेत अस्पताल की सभी सेवाएं बाधित रहीं मगर विश्वविद्यालय में पढ़ाई भी सुचारु रूप से जारी रही।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में गत बृहस्पतिवार की रात 32 वर्षीय एक महिला रेजीडेंट चिकित्सक (परास्नातक की पढ़ाई कर रही प्रशिक्षु चिकित्सक) का अर्धनग्न शव पाया गया था।
चिकित्सक से बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर ‘फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था।
भाषा सलीम
संतोष
संतोष