CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, एक निरीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मी निलंबित
lapses in Yogi's security: योगी की सुरक्षा में चूक पर एक निरीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित
lapses in Yogi's security
lapses in Yogi’s security: गोरखपुर (उप्र), 12 जून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक के बाद एक निरीक्षक (इंस्पेक्टर) और उप निरीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह चूक शुक्रवार को उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर विमानतल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के स्वागत के लिए जा रहे थे।
read more: निर्विरोध सरपंच चुनी गई Maya Vishwakarma | अलग-अलग वर्ग की महिलाओं को बनाया पंच
lapses in Yogi’s security: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11.28 बजे जब योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी करने गोरखपुर विमानतल पर जा रहे थे और जैसे ही वीवीआईपी का काफिला हवाई अड्डे की ओर मुड़़ा, कुसम्ही रोड से आने वाले कई वाहन काफिला के सामने आ गए। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए और निष्कर्षों के आधार पर पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।
read more: Indore : BJP में महापौर पद पर मंथन जारी | Congress ने कहा- आपसी खींचतान की वजह से तय नहीं
जे पी नड्डा शुक्रवार को गोरखपुर में भाजपा अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। लापरवाही के लिए एसएसपी ने अपराध शाखा के निरीक्षक यदुनंदन यादव, उपनिरीक्षक अजय राय, आरक्षी बृजेश यादव, सत्येंद्र यादव, विवेक मिश्रा, सुजीत यादव, अरुणिमा मिश्रा और किरण चौधरी को निलंबित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इंस्पेक्टर यदुनंदन और एसआई अजय राय के पास ड्यूटी पर वायरलेस सेट नहीं थे, जिसके कारण शुक्रवार को हुई चूक के संबंध में अधिकारियों को जवाब नहीं दे पा रहे थे।
read more: देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं

Facebook



