मेरठ में विवाद के बाद बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत
मेरठ में विवाद के बाद बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत
मेरठ, 24 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान 66 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
बुजुर्ग के परिजनों ने पड़ोसियों पर धक्का देने और छाती पर मुक्का मारकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान श्याम नगर की बाबर वाली गली के आशिक अली के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष चावल का व्यापार करते हैं और व्यापार में घाटा होने के चलते पैसों के लेन-देन को लेकर उनके बीच विवाद था। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला तथा मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने पर डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा है।
पुलिस ने कहा कि विसरा रिपोर्ट मिलने और जांच के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं जफर आशीष
आशीष

Facebook



