एएमयू शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव जून के पहले सप्ताह में होंगे

एएमयू शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव जून के पहले सप्ताह में होंगे

एएमयू शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव जून के पहले सप्ताह में होंगे
Modified Date: April 27, 2023 / 09:36 pm IST
Published Date: April 27, 2023 9:36 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एएमयूटीए) के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव ‘जून के पहले सप्ताह में होंगे।’

पिछले महीने की 16 तारीख को एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में प्रो इमराना नसीम को मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में नामित किया गया था ।

इमराना ने बयान जारी कर कहा कि शिक्षक संघ के चुनाव किसी कारणवश नहीं हो पाए थे, जबकि पूर्व के पदाधिकारियों की टीम का कार्यकाल ‘तीन साल पहले अप्रैल 2020 में समाप्त हो गया था’

 ⁠

पिछले दो वर्षों से शिक्षक चुनाव के मुद्दे को उठा रहे थे लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर बढ़ते दबाव के बावजूद महामारी सहित विभिन्न कारणों से चुनाव स्थगित होते रहे।

इस बीच वरिष्ठ संकाय सदस्यों के एक समूह ने आज विश्वविद्यालय के विभिन्न शासी निकायों के चुनाव कराने की अपनी मांग को उजागर करने के लिए ‘एक सामूहिक संपर्क अभियान’ शुरू किया।

शिक्षकों के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि आने वाले दिनों में यदि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने एएमयू में शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की मांग नहीं मानी तो शिक्षक अपना विरोध और तेज करेंगे।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में