छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी कर्मी गिरफ्तार

छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी कर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 05:13 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में पुलिस ने एक छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित डीएवी कॉलेज के शारीरिक प्रशिक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामले के आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बुढ़ाना कस्बे में डीएवी कॉलेज के बाहर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने छात्र उज्ज्वल राणा (22) की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

कुमार ने बताया कि बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राणा ने फीस नहीं चुकाने के कारण कथित तौर पर परीक्षा में बैठने से रोके जाने के बाद शनिवार को कॉलेज में खुद को आग लगा ली थी। कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे राणा की बाद में रविवार को दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस ने इस मामले में डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, प्रबंधक अरविंद गर्ग, शारीरिक प्रशिक्षक संजीव कुमार, उप-निरीक्षक नंद किशोर और कांस्टेबल विनीत और ज्ञानवीर के खिलाफ धारा 351 (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और बीएनएस अधिनियम की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था।

भाषा सं सलीम अमित

अमित